रामलला के दर्शन होंगे आसान! दिल्ली ही नहीं, मुंबई, पटना समेत 8 शहरों से मिलेगी अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
अयोध्या में तीर्थ यात्रियों के आगमन को और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आठ नए एयर रूट शुरू करने का फैसला किया है. 1 फरवरी से ये रूट शुरू किए जाएंगे.
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देश और दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अयोध्या पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय बड़ा कदम उठाने जा रहा है.
अयोध्या में तीर्थयात्रियों के आगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय 1 फरवरी 2024 से 8 नए उड़ान मार्ग शुरू करेगा. नए उड़ान मार्ग अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ेंगे.
पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नए मार्गों की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक 17 जनवरी से नए मार्ग शुरू किए गए. एयरलाइन इन मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित कर रही है.