बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन जी ने राम लला का दर्शन किया
अयोध्या धाम
बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुँचे जहां उन्होंने राम मंदिर में पूजा अर्चना की | बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या पहुंचे, पिछले तीन हफ़्तों में ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन राम मंदिर पहुंचे और प्रभु रामलला के दर्शन व पूजा अर्चना की है. इससे पहले वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे |
अमिताभ बच्चन के अयोध्या आगमन को देखते हुए यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. सुरक्षा कर्मियों के बीच अभिनेता राम मंदिर परिसर में पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. इस दौरान राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और ट्रस्ट के पदाधिकायों ने उनका स्वागत सत्कार किया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने रामलला की पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया |
रामलला के दर्शन के दौरान वो पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नज़र आए. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद रंग का कुर्ता और भगवा रंग की जैकेट पहनी हुई है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों की और से उनका तिलक लगाकर और राम लला का पटका पहनाकर स्वागत किया गया. अमिताभ बच्चन यहाँ हाथ जोड़कर भगवान के आगे नतमस्तक नज़र आए मंदिर परिसर में उनको देखने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. कड़ी सुरक्षा के बीच वो यहां से निकल गए |
अमिताभ बच्चन अयोध्या में एक ज्वैलरी शोरूम के उद्घाटन के सिलसिले में आए हैं. लेकिन, राम नगरी पहुँचते हैं वो एयरपोर्ट से सीधा राम मंदिर की ओर रवाना हुए |राम मंदिर में दर्शन के बाद अमिताभ बच्चन यहाँ से कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पर पहुंचे अभिनेता यहां एक ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने के लिए आए हैं , ये ज्वैलरी शोरूम अयोध्या के सिविल लाइन इलाके में है. अभिनेता इस शोरूम के ब्रांड एंबेसडर हैं |