Uncategorized
लड्डू के साथ PDA इंडिया गठबंधन का गांव गांव जश्न : पंडित समरजीत
अयोध्या
समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने गांव गांव पहुंचकर ग्रामीण माता बहनों तथा भाइयों और बुजुर्गों को लड्डू खिलाकर आदरणीय राहुल जी तथा आदरणीय सपा मुखिया अखिलेश यादव जी साथ-साथ होने का दे रहे हैं संदेश।
विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा गुंधौर, वासुदेवपुर तथा दशरथपुर ग्राम सभा में पहुंचकर माताओ, बहनों तथा भाइयों को लड्डू खिलाकर 2024 में इंडिया गठबंधन को विजय श्री दिलाने के लिए लोगों से की अपील।
लड्डू का वितरण करते हुए पंडित समरजीत ने कहा- आज भाजपा सरकार चारों तरफ से जनता को लूटने का काम कर रही है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तथा महिला उत्पीड़न और किसानों को उचित मूल्य देने में सरकार विफल हो गई है इन सबसे जनता को निजात दिलाने के लिए कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन बना है जिसके अंतर्गत इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को देश तथा प्रदेश से खदेड़ने का काम किया जाएगा। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी देश से गरीबी मिटाने की जगह गरीबों को ही मिटाने का काम कर रहे हैं जब भी देश की जनता उनसे सवाल करती है तो वह तरह-तरह मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने का काम करते हैं और वह समय आवाज चुका है कि 2024 में यही हमारे देश की गरीब जनता भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
कार्यक्रम में सुनीता निषाद, पूनम कोरी, राजलक्ष्मी वर्मा, शांति देवी, नीलम कनौजिया, आरती देवी, पुष्पा देवी, रुचि कुमारी, जनक लली आदि