महन्थ बड़ा स्थान को पद से हटाने व मंदिर की संपत्ति बेचे जाने के मामले में जनपद न्यायालय ने 8 ट्रस्टियों को कोर्ट में किया तलब
अयोध्या धाम
अयोध्या जनपद के सत्र न्यायाधीश श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव ने याची के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्र की दलील सुनने के बाद अयोध्या बड़ा स्थान के श्रीमहंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य महराज अध्यक्ष मनोहर वक्फ ट्रस्ट सहित 8 ट्रस्टियों को न्यायालय में
तलब किया है | याचिकाकर्ता बड़ा स्थान के शिष्य गण हरिशंकर राय आजमगढ़ व संदीप कुमार तिवारी गोण्डा निवासी की याचिका की सुनवाई कर महन्थ बड़ा स्थान सहित 8 ट्रस्टियों से जुड़े लोगों को तलब किया है जिससे न्यायालय की कार्यवाही से तहलका मच गया है अब इस मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी श्रीमहंत बड़ा स्थान पर आरोप है कि मंदिर की कीमती कई सम्पत्तियों कोअवैध रूप से बेचे जाने व बेची गयी सम्पत्तियों का विवरण न देने तथा 40 बैनामे कर अवैध रूप से बेची गयी सम्पत्तियों को व 5 सरब्राहकारी कर भूमि हस्तांतरण किये जाने पर शिष्यों ने आपत्ति कर वाद दायर किया है |