लोकल न्यूज़
पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी ने मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आउटलेट का किया उद्घाटन
अयोध्या
अयोध्या के दुर्गापुरी नाका बाईपास स्थित जिले के पहले मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आउटलेट राजनंदनी इलेक्ट्रोलाइट पर दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं इलेक्ट्रिक साइकिल की लांचिंग की गई।
उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने केक काटकर नए वाहनों को लांच किया। उन्होंने कहा की आज डीज़ल-पेट्रोल वाहनों से फैलने वाला प्रदूषण चिंता का विषय है और इस से निपटना बड़ी चुनौती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण मुक्त अयोध्या के निर्माण में महती भूमिका निभाएंगे।
राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध समिति के विवेक शुक्ला, शोभित शुक्ला एवं सुमित शुक्ला ने बताया कि राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड जिले का पहला मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों का शोरूम है, जहां एक ही छत के नीचे 17 से अधिक कम्पनियों के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं।
आगे उन्होंने बताया की आज लांच हुई बाउंस इंफिनिटी “मेक इन इंडिया” को चरितार्थ करते हुए शत-प्रतिशत भारत निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर 3 से 5 घण्टे में फुल चार्ज हो जाएगी व एक चार्ज में यह स्कूटर लगभग 90 किलोमीटर जाएगी।
आज लांच हुई इलेक्ट्रिक साइकिल सुप्रसिद्ध ब्रांड हीरो की “हीरो लेक्ट्रो E7+” है, जो कि एक्सीलरेटर के माध्यम से बिना पैडल चलाए एक चार्ज में 28 से 30 किलोमीटर चलेगी। इसके अतिरिक्त इस साइकिल को सामान्य साइकिलों की तरह पैडल के माध्यम से भी चलाया जा सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह, कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर सीपी वर्मा, विक्रांत त्यागी, घनश्याम बेनकर, कमल शुक्ला, अजय पाठक, आदित्य दुबे, शिरोमणि मिश्रा, गरिमा मिश्रा, प्रगति शर्मा, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।