राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ितों के लिए लगाया शिविर
अयोध्या
थैलीसीमिया व कैंसर पीड़ित के लिए रक्तदान शिविर का का अयोजन राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के बैनर तले जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैक में आयोजित किया गया जिसमें 16 रक्तदाता ब्लड डोनेट कर महादानी बनें। कैम्प का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह ने रिबन काट कर किया।
रक्त का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदाता भगवान तुल्य है , जिसके खून से किसी अंजान को जीवनदान मिलता हैं। लिहाजा रक्तदाताओ को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि ब्लड की जरुरत कब किसे और कहा पड़ जाए कुछ कहा नही जा सकता। जिसे देखते हुए हर जिला चिकित्सालय में सरकार द्वारा ब्लड बैक खोला गया है जहां आप ब्लड डोनेट करके अपने परिजन, रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों के जरूरत लिए सुरक्षित रखें और जरुरत पड़ने आप उसे वापस भी पा सकते है। कैम्प की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश चौबे व संचालन कैम्प प्रभारी राहुल कुमार ने किया। रक्तदान कराने में चिकित्सक फुजैल अहमद अंसारी, काउंसलर ममता खत्री व लैब टेक्नीशियन विष्णु पांडेय ने सहयोग किया।
सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र व मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।