धर्म

रामोत्सव में राम भजनों से दर्शकों को राम भक्ति का रस पिलाया : देश दीपक मिश्र 

अयोध्या धाम
” श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन हरण भव भय दारुणम” की प्रेम की पुकार को दिल्ली से आई मंदाकिनी बोरा ने राम जी के चरणों में समर्पित किया तो वहीं मंगल भवन अमंगल हारी, चौपाई गाकर भगवान का गुणगान किया।
भक्ति भाव से ओतप्रोत इस माहौल में रंग भरा दूसरी प्रस्तुति देने लखनऊ से पधारीं सरिता मिश्रा ने, उन्होंने भजन लोक गायन नगरी हो अयोध्या सी, प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,वीर हनुमाना अति बलवाना, मेरे बांके बिहारी लाल, दुनिया चले ना श्री राम के बिना आदि  प्रस्तुति के दौरान राम भजनों से दर्शकों को राम भक्ति का रस पिलाया तो वहीं चैती,सोहर ,गारी के माध्यम से राम की विरासत को पुष्ट किया।
तीसरी प्रस्तुति के लिए मथुरा से पधारे ब्रज वासी जयश्री राम वाधवानी उपाख्य जे. एस. आर. मधुकर ने राम कृष्ण की भक्ति की गंगा में गोते लगवाए।
इस अवसर पर मंदाकिनी बोरा, सरिता मिश्रा व जे एस आर मधुकर का स्वागत संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश पाठक, मुख्य अतिथि आचार्य नारायण मिश्र व विश्व प्रकाश रूपन ने स्मृति चिन्ह,राम नाम पट्टिका व अन्य उपहारों से किया तो वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के प्रथम अध्यक्ष रहे पूज्य संत महंत परमहंस रामचंद्र दास जी के प्रिय शिष्य श्री महंत परमहंस रामचंद्र दास सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य नारायण मिश्र का स्वागत भी भजन संध्या स्थल के मंच का गौरव समृद्ध कर गया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश” रूपन” ने भक्ति भाव से किया।
इस अवसर पर उपस्थित कमलाकांत सुंदरम, आशीष मिश्र जनसंपर्क अधिकारी अविवि, विजय तिवारी,वैभव मिश्र,
सहित उपस्थित रामभक्तों देर रात्रि तक रामोत्सव का आनंद उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!