भगवान राम की तस्वीर लगा कर किया जा रहा था अनैतिक कार्य पड़ा छापा
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या में एक तरफ लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रामनगरी को बदनाम किया जा रहा है. एक तरफ योगी सरकार अयोध्या को तीर्थ नगरी बनाने में जुटी हुई है वहीं कुछ लोगों ने अधर्म का व्यवसाय भी शुरू कर दिया गया है और स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार भी शुरू कर दिया है|थाना कैंट के राम पथ स्थित नियावां क्षेत्र में स्पा एंड सैलून खोलकर उसके आड़ में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था| यही नहीं स्पा सेंटर के बोर्ड पर भगवान राम की तस्वीर भी लगाई गई है रिसेप्शन पर बैठी संचालिका ने इस बात की पुष्टि की 2500 रुपये अलग चार्ज होगा तो अलग तरह का बॉडी मसाज किया जाएगा| इसके अतिरिक्त देह व्यापार से संबंधित अनैतिक कार्य के लिए भी अतिरिक्त चार्ज देय होगा| सूचना मिलने पर कैंट पुलिस ने छापा मारा लेकिन तब तक सभी संचालक फरार हो चुके थे | सोचने वाली बात है कि चंद दूरी पर थाना है इतने दिनों से कैसे धंधा चल रहा था और छापे के पहले ही संचालक फरार हो गया सोचने वाली बात है|
फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है
कैंट थाने के सब इंस्पेक्टर शिवानंद यादव ने बताया कि स्पा के संचालक पवन कुमार, मैनेजर ईशा गौतम, अंकित और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के नियावां में एक स्पा एंड सैलून की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली. इसकी पुष्टि भी हुई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साक्ष्य के आधार पर स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हालांकि स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है |