Uncategorized
खाद्य विभाग की छापे के बाद क्षेत्र के होटल व ढाबा संचालकों मचा हड़कंप दुकाने हुई बंद
अयोध्या
रुदौली तहसील क्षेत्र में होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटी मिठाईयां होटलों एंव ढाबों पर तैयार कर ली जाती हैं।क्षेत्र के कारोबारियों द्दारा पापड़,कचरी सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी तैयार कर स्टोर कर लिए जाते हैं ताकि इन सभी मिलावटी सामानों को धड़ल्ले से बेच कर आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर सकें।वहीं इन मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। मिलावटी खाद्य पदार्थो को क्षेत्र में छापे मारी तेज कर दी है।रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने भेलसर चौराहा के प्रतिष्ठित राम नरेश मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर खोए के तीन नमूने लिए और लगभग 30 किलो खोया को गड्ढा खोड़वाकर उसमें गड़वाकर नष्ट कराया। खाद्य विभाग की टीम द्दारा राम नरेश मिष्ठान भंडार पर मारे गए छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मिलावटी सामान बेचने वाले अपनी अपनी दुकानें बन्द कर मौके से भाग खड़े हुए। वही खाद्य विभाग भी मीडिया में तमाम खबरे चलने के बाद अपने ऑफिस से बाहर निकल कर बाजार में दिखाई दिए।अब देखना है कि त्योहार बीतने के बाद फिर क्षेत्र के मिलावट खोरों पर कार्यवाही करेंगे या गधे के सिर से सींघ की तरह गायब हो जाएंगे।इस बाबत क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक रुदौली बाबूलाल वर्मा ने बयान देने से बचने के लिये अपना मोबाइल ही बन्द कर दिया। वही सहायक खाद्य आयुक्त मानिक सिंह ने बताया कि भेलसर चौराहे पर स्थिति राम नरेश मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर जहां से खोए के तीन सैम्पल का नमूना लिया गया तथा लगभग 30 किलो खोया नष्ट कराया गया है बाकी अभी क्षेत्र में जांच चल रही है।