धर्म
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी : साध्वी श्री उमा भारती
अयोध्या धाम
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या, राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची है उमा भारती, राम मंदिर पर बोली उमा भारती, कहा तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे,राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर बोली उमा भारती, कहा अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी,राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है बोली उमा भारती, कहा राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे।गठबंधन पर बोली उमा भारती, कहा गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है, विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी। मथुरा काशी पर बोली उमा भारती, कहा हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है, अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।