Uncategorized
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में 1090 करोड़ की 411 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
अयोध्या
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद अयोध्या में जनपद की 411 परियोजनाओं जिसकी लागत रू0 1090 करोड़ है, का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीरामलला के भव्य दिव्य और नव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत इतने बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में मुझे पहली बार आने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं आप सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं और आज का कार्यक्रम तो मैं आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं कि अयोध्या ने फिर से अपने आप को साबित किया है आतिथ्य सेवा के लिए आप सोचिए कि मैं एक सप्ताह पहले देख रहा था 22 जनवरी से लेकर के और 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला का दर्शन अयोध्या धाम में आकर किया और प्रभु की ऐसी कृपा कि इतना शांतिपूर्ण तरीके से इतना सौहार्दपूर्ण तरीके से दर्शन हो सके सुगमता के साथ सुरक्षित तरीके से स्वच्छतम तरीके से और आतिथ्य सेवा का भी अद्भुत उदाहरण अयोध्या धामवासियों ने किया है मैं उन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और इस दिन को देखने के लिए जो अवसर हम सबको प्रदान किया है उसके लिए मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति बार-बार, कोटि-कोटि अभिनन्दन और अभिवादन करते हुये आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बहनों भाईयों आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया के अंदर गूंज रहा है। यहां आने से पूर्व मैं भगवान श्रीरामलला और श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए गया और आगामी रामनवमी की तैयारी देखने के लिए भी आया हूं। अयोध्या को दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना आज साकार हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए यहां पर 2017 में हम सभी ने दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया था, जब दीपोत्सव का आयोजन करते थे लोग बोलते थे कि यह तो एक औपचारिकता है। हम कहते थे कि यह एक औपचारिकता नही है यह भगवान राम के आगमन के पहले की तैयारी है। जो कुछ भी हो रहा है वह प्रभु के आगमन के पूर्व की तैयारी की जा रही है अयोध्यावासियों को मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है और मैं तो हमेशा आता था प्रधानमंत्री जी हमेशा पूछते थे कि अयोध्या में क्या हो रहा है। दीपोत्सव के कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी स्वयं आये थे इस वर्ष तो 54 देशों के राजदूत भी आये थे। उन्होंने कहा कि रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ कोई सोचता था कि ऐसा होगा और टेढ़ीबाजार से जो फ्लाई ओवर बने है मल्टीलेबल पार्किंग बनी है कोई सोचता था कि अयोध्या में ऐसा होगा एक भी व्यापार उजड़ा नही सबका पुर्नवास हुआ और सबका व्यवसाय भी कई गुना बढ़ा और आज अयोध्या को कुछ नया देने के लिए आये है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है 40 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन और 40 मेगावाट का शिलान्यास। अयोध्या जो सूर्यवंश की राजधानी के रूप में जानी जाती है आज वह देश की पहली सोलर सिटी बन गयी है उसके लिए भी आप सभी को बधाई देना आया हूं तथा आवाहन किया कि अपने लोकप्रिय सांसद को जिताकर प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य अबकी बार 400 के पार लक्ष्य को पूरा करें।
इसके पूर्व अयोध्या के लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सप्तपुरिया में श्रेष्ठ अयोध्या श्रीरामलला की जन्मभूमि में उपस्थित उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्यावासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने जब से भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से कई बार आकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन को सुलभ बनाने का काम किया है। मैं आप सब के आशीर्वाद से हनुमान जी की कृपा एवं पूर्व संतों के आशीर्वाद से 1991 से लगातार अयोध्या की सेवा करने का अवसर मिला है। इसके अतिरिक्त जनसभा को मा0 महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, मा0 विधायक सदर श्री वेदप्रकाश गुप्ता, रूदौली श्री रामचन्दर यादव, बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव तथा पूर्व महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय सहित पूर्व विधायकगणों ने सम्बोधित किया। सम्बोधन के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आवास की चाभी भी प्रदान की गयी। इस अवसर पूर्व विधायक श्री रामू प्रियदर्शी, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, लोकसभा के प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, महानगर प्रभारी श्री विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री रामकृष्ण तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवधेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं अयोध्या जनपद के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 111, नियोजन विभाग के 05, नगर विकास विभाग के 08, बेसिक शिक्षा विभाग की 01, गृह विभाग के 05, ऊर्जा मंत्रालय के 01 एवं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के 59 परियोजनायें सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा बिगनियापुर हसंराजपुर के सेतु एवं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 14 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लोकार्पण सम्मिलित है। शिलान्यास परियोजनाओं में जनपद के 221 परियोजनाओं जिसकी लागत रू0 68422.48 लाख (रु0 छःसौ चैरासी करोड बाईस लाख अडतालीस हजार) है, का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 30, नियोजन विभाग के 70, नगर विकास विभाग के 04 बेसिक शिक्षा विभाग की 01, गृह विभाग के 03, पर्यटन के 02, उद्यान विभाग के 01, प्राविधिक शिक्षा विभाग के 01, आवास एवं शहरी नियोजन के 04, ऊर्जा मन्त्रालय के 01, पंचायतीराज विभाग के 102, पशुपालन विभाग के 01 एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 01 परियोजनायें सम्मिलित है। इस प्रकार कुल 411 परियोजनायें, जिनकी कुल लागत रू0 109032.99 करोड (रू० एक हजार नब्बे करोड़ बत्तीस लाख निन्यानवे हजार) है, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में बिगिनियापुर एवं हंसराजपुर समगढ़ा के मध्य गोमती नदी के बिगिनियापुर घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य 14 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, ग्रामसभा-साहसीपुर से तिवारीपुर होते हुए थारूपुर संपर्क मार्ग दर्शननगर-रसूलाबाद-ऐमीघाट मार्ग के किमी 1 से 13 तक नवीनीकरण महराजगंज, हैदरगंज, रुदौली एवं रौनाही थाने में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सोहावल में 100 बेड का छात्रावास, बिल्हर घाट-ऐमी घाट-तारुन- गोसाईगंज मार्ग का किमी 1 से 12 तक नवीनीकरण जलालपुर-रामपुर भगन-तारुन-अहिरौली मार्ग का नवीनीकरण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पेयजल परियोजना मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय भवन, मां कामाख्या, भरतकुंड-भदरसा, कुमारगंज, गोसाईगंज एवं रुदौली नगर पंचायत में एम.आर.एफ. सेंटर की परियोजनाएं है। शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में सरयू नदी जलापूर्ति स्रोत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का फेज-1 अमृत-2.0 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रुदौली पेयजल पुनर्गठन परियोजना, 12,000 वर्गफीट पर पुलिस प्रशासनिक भवन/कंट्रोल रूम, श्री रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह, रायबरेली-अयोध्या मार्ग नाका हाईवे से नाका चुंगी तक 4 लेन चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, भक्तिपथ से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक वाया हनुमान गढ़ी मार्ग, 26 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज की परियोजनाएं है।
इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी हेलीकाप्टर साकेत डिग्री कालेज के प्रांगण में उतरा, जहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण द्वारा किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हनुमानगढ़ी एवं रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन पूजन किया गया। उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि के जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे तथा उक्त अवसर पर श्रद्वालुओं ने हाथ से लिखा हुआ रामायण की प्रति भी मुख्यमंत्री जी को दिखायी।
अन्त में वरिष्ठ अधिकारियों यथा-मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने जनसभा के सफल आयोजन हेतु अयोध्या के जनमानस, सहित सम्मानित मीडिया बन्धुओं, कार्यक्रम में लगे सभी अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।