Uncategorized
महन्थ कल्याण दास महराज के निर्देशन में राम भक्तों को मिल रहा है दिब्य भोजन प्रसाद
अयोध्या धाम
अयोध्या आने वाले राम भक्तों को 160 प्रकार के व्यंजनो से परोसा जा रहा है फ्री में भोजन प्रसादशिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में पूर्व गद्दी नशीन महन्थ श्री रमेश दास के उत्तराधिकारी युवा महन्थ कल्याण दास महराज के दिशा निर्देशन में भोज प्रसाद वितरण किया गया यह भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए राम पथ पर राम भक्तों की लगी 2 किलोमीटर तक लाइन
22 जनवरी को भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद से राम से आस्था रखने वाले राम भक्तों में अपने आराध्य राम की सेवा करने का जुनून सा सवार हो गया है सभी राम भक्त अपने आराध्य राम की सेवा करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है,रामनगरी अयोध्या में राम भक्तों का ताॅता सा लग गया है प्रतिदिन लाखों राम भक्त रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं ऐसे में उनकी सेवा के लिए जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हो रहा है, रामनगरी अयोध्या में हो रहे भंडारों में हनुमानगढ़ी के पीछे हो रहा भंडारा राम भक्तों में चर्चा का विषय बना रहा यहां राम भक्तों को 160 प्रकार का व्यंजन परोसा जा रहा था यह 12 दिवसीय श्री राम अन्न प्रसादम का आयोजन हैदराबाद की संस्था भाग्य नगर अय्यप्पा सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा था इस संस्था के 175 वॉलिंटियर्स लगातार राम भक्तो की सेवा मे निरंतर लगे रहते हैं 20 फरवरी से शुरु यह भण्डारा आज इसका भव्य समापन हुआ जिसमे हनुमानगढ़ी पूर्व गद्दीनशीन उत्तरा अधिकारी कल्याण दास ने सभी आयोजको को सम्मानित कर जय श्री राम जय हनुमान जी के जय घोस के साथ इस भव्य सेवा का समाप्ति की उनके साथ वर्तमान गद्दीनशीन के उत्तराअधिकारी महेश दास भी इस कार्यक्रम मे सम्मलित हुए l महंत कल्याण दास ने कहा की अभी तक का यह सबसे भव्य आयोजन हुआ इस समिति के अध्यक्ष राधा कृष्णा के बारे मे कल्याण दास ने कहा यही सच्चे राम भक्त है जो निःस्वार्थ रात 3 बजे व भी भगवान राम का और कल्याण दास की कृपा दोहराते दिखे l