यूपी
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में पत्रकारिता के सुपरस्टार महेंद्र त्रिपाठी हुए सम्मानित
अयोध्या धाम
अयोध्या पत्रकारिता के सुपरस्टार राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को राम मंदिर आंदोलन के लिए की गई पत्रकारिता के लिए श्री हनुमत संस्कृति महा विद्यालय के परिसर में शिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के दिवंगत गद्दी नशीन महंत श्री रमेश दास महराज के उत्तराधिकारी युवा महन्थ कल्याण दास महराज व वर्तमान हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीनश्री महन्थ प्रेम दास महराज के उत्तराधिकारी डॉ महेश दास महराज व हैदराबाद की सामाजिक संस्था श्री भाग्यनगर अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राधाकृष्ण व उनकी कमेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह व रामनामी भेंट कर किया गया सम्मानित | इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने भी तालियां बजा कर जय श्रीराम का उद्घोष कर श्री त्रिपाठी का किया स्वागत अभिनन्दन