Uncategorized
विदाई समारोह उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग श्री शंकर पासवान अयोध्या परिक्षेत्र
अयोध्या
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग श्री शंकर पासवान के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र श्री प्रवीण कुमार द्वारा उपनिरीक्षक लिपिक श्री शंकर पासवान को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक लिपिक श्री शंकर पासवान को माल्यार्पण करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी।