Uncategorized
वोट बैंक से तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार रामलला करेंगे मोदी का बेड़ा पार : चुनाव विश्लेषण प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी
अयोध्या
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी ने चुनावी विश्लेषण करते हुवे कहा राम नाम के वोट बैंक से तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी देश भर में राम लहर दिख रहा है और राम जी ही करेंगें मोदी का बेड़ा पार उन्होंने ने बयान में कहा है कि विगत 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब भब्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन कर देश दुनियां के राम भक्तों को अपना संदेश दिया था तभी सभी सनातनियों का दिल जीत लिया था यही वजह है कि इस बार साफतौर पर देश मे राम लहर दिखाई दे रहा चारो तरफ मोदी मोदी हो रहा है अब तो चुनावों की तारीख़ का एलान भी हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इतने उत्साहित है कि वे खुद अपने पक्ष में राम लहर देख रहे हैं और अपनी सभाओं में भी जीत की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं और मतदाताओं को भी भरोसा दिला रहे है कि अब की बार फिर मोदी सरकार यानी तीसरी बार और पूरे देश मे मोदी की लहर है देखी जा रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता को 400 सौ सीटें जितने का लक्ष्य बता कर अपने सभा से मंचों से एलान भी कर रहे है चुनावी नतीजों की तारीख 4 जून है मोदी अपनी झोली में चार सौ सीटें जीतने का दावा भी कर रहे है और भारतीय जनता पार्टी भी 370 सीटे जीतने का दावा कर रही है भाजपा पूर्री तरह से राम भरोसे है उसका सबसे बड़ा कारण है अयोध्या धाम में पाँच सौ वर्षों के बाद भब्य श्रीराम मंदिर बन कर तैयार होना है और जो राम भक्त देश दुनिया के कोने कोने से लाखों की संख्या में प्रति दिन रामलला का दर्शन करने अयोध्या धाम आ रहे हैं ये राम भक्त ओट बैंक बन कर मोदी के पक्ष में मतदान करेंगे भारतीय जनता पार्टी और मोदी को रामलला का चमत्कारी आशीर्वाद मिल रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राम नाम के ओट बैंक को अपने झोली में आता देख रहे हैं और उन्हें लग भी रहा है कि राम जी ही करेंगें मोदी का बेड़ा पार और फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्शी पर बैठ कर देश मे राम राज्य लाएगें श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसा ही चारो तरफ माहौल मोदी के पक्ष में देखा जा रहा है और जब 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी और जम्मू कश्मीर से धारा370 हटाया था और पाकिस्तान में घुश कर सैनिकों के द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल इस्ट्राइक करके उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था तभी से देश के मतदाताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहस पराक्रम देख कर उनके प्रति देश की जनता का विश्वास बढ़ गया था और यही लोकप्रियता उनकी जीत का राम बाण बन गयी है जिससे विपक्षी दल इस चुनाव महा संग्राम में धराशाही हो जायेंगे और लला की कृपा से पुनः राम भक्तों की बनेगी मोदी सरकार|