Uncategorized

अविवि के इग्नू अध्ययन केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन

अयोध्या
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा बुधवार को परिचय सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 रीना कुमारी ने बताया कि आज इग्नू में 30 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत् है। इग्नू का उद्देश्य दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगांे तक उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा को पहुॅचाना है। उन्होंने बताया कि लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा विद्यार्थियों को सहायता सेवा प्रदान करने के लिए गूगलमीट, ई-मेल, वाट्सएप ग्रुप एस.एम.एस एवं चैनल द्वारा सत्रों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन हिन्दी भाषा में स्वयंप्रभा चैनल द्वारा प्रातः 10 बजे से सजीव प्रसारण किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ० रीना ने बताया कि राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इग्नू द्वारा विभिन्न कौशल विकास एवं ज्ञान सम्वर्धन के लिए नये पाठ्यक्रमों को लॉन्च किया जा चुका है जिसमें हिन्दी व्यवसायिक लेखन, ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्कृत, अरेबिक भाषा में मास्टर डिग्री, माइक्रो स्मॉल एवं मीडियम एन्टरप्राइजेज में स्नातक जिग्री, अमेरिकन साहित्य, ब्रिटिश साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपन्यास, वास्तुशास्त्र औद्योगिक सुरक्षा में पीजी डिप्लोमा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!