Uncategorized

अयोध्या मेले के दौरान आने वाले श्रद्वालुओं को दर्शन सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके : मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल

अयोध्या
आगामी चैत्र रामनवमी मेले के दृष्टिगत ए0ड़ी0जी0 जोन लखनऊ श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की गयी।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने कहा कि रामनवमी मेले के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी की सम्भावना है, इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग एवं पुलिस अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ एक ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे कि मेले के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को श्रीराम लला के सुगम दर्शन प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के आसपास के स्टेशनों व हाल्टों के आसपास भी भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
 मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने मेले के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को सुगम दर्शन प्राप्त हो सके इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान गर्मी से बचाव हेतु सभी पर्याप्त व्यवस्थायें रहें, मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पीने के पानी के प्वाइंट हो तथा मेला क्षेत्र में स्थित शौचालयों की सफाई हेतु पर्याप्त मैनपावर रहे जो निरन्तर साफ सफाई करते रहे। उन्होंने कहा कि पीने के पानी व शौचालयों के संकेतक मेला क्षेत्र में लगाए जाय जिससे कि श्रद्वालुओं को कोई असुविधा न हों। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में बनाये गये होल्डिंग एरिया में धूप से बचाव हेतु पर्याप्त कैनोपी हो तथा ‘मे आई हेल्प यू’ हेतु बनाये गये बूथ निरंतर संचालित रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को मेले के दौरान अपने जूता चप्पल व अन्य सामान को अपने वाहनों में ही रखने के लिए प्रेरित किया जाय, जिससे कि मेले के दौरान दर्शन करने में श्रद्वालुओं को कम समय लगे।
  पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्वालुओं को अयोध्या से वापस उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाय। उन्होंने मेले के दौरान भीड़ के दृष्टिगत सभी मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाताओं से कहा कि मेले के भीड़ के दृष्टिगत नेटवर्क को सुदृढ़ कर लिया जाय, जिससे कि नेटवर्क में कोई कंजेशन न होने पाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने आगामी रामनवमी के दृष्टिगत की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी रामनवमी मेले में सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन की योजना बनायी गयी है।
 इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधबुन कुमार सिंह, एडीआरएम रेलवे सहित समस्त अधिकारीगण व, सम्बंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
  इसके पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर ने प्रांतीयकृत चैत्र रामनवमी मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज आयुक्त कार्यालय सभागार में समस्त सुपर जोनल/ जोनल/ सेक्टर /स्टैटिक स्टैटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटीरत पुलिस अधिकारीगण एवं कार्यदाई विभाग अधिकारियों की वृस्त्रित /detail ब्रीफिंग की गई।
उल्लेखनीय है कि आज 09 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है तथा 16 अप्रैल 2024 को अष्टमी एवं 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!