चन्दाबाबा के आरोपियों को हाईकोर्ट से नही मिली कोइ राहत
अयोध्या
अयोध्या गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व नरसिंह मंदिर की सम्पत्ति को जालसाजी व धोखाधड़ी कर हथियाने के चक्कर मे बुरे तरीके से फंसे हाईप्रोफाइल आरोपियों को हाईकोर्ट से भी नही मिली राहत कैंट थाने में पीड़ित चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के विरुद्ध हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में एफआईआर को रद्द करने व गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुवे राहत देने से इंकार करने पर याचिकाकर्ता महन्थ विमल कृष्ण दास चेला कमल नयन दास ने याचिका वापस ले ली है जिससे आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई है जिसमे आरोपीगण राज कुमार दास चेला देवाराम दास बेदान्ती रामबल्लभाकुंज जानकीघाट अयोध्या महन्थ कमल नयन दास चेला नित्य गोपाल दास मणि राम दास छोटी छावनी अयोध्या व विमल कॄष्ण दास तथा वीरेन्द्र राय तथा संजय यादव है उक्त जानकारी पीड़ित चतुभुर्ज दास उर्फ चन्दाबाबा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नारायण पाण्डेय ने दी |