Uncategorized
महामंडलेश्वर आशुतोषानन्द गिरी महाराज ने प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को सम्मानित कर की तारीफ
अयोध्या धाम
अयोध्या के इंटरनेशनल क्षितिज पर ख्याति प्राप्त व राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को देश दुनियां में पत्रकारिता जगत में अयोध्या धाम का नाम रोशन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक काशी के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरी महराज ने रामनामी भेंट कर किया सम्मानित तथा श्री त्रिपाठी की भूरी भूरी प्रसंसा कर कथा का अमृतपान करने आये भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महेंद्र त्रिपाठी अयोध्या धाम के एकलौते ऐसे पत्रकार है जिनको राम मंदिर के उदघाटन का आमंत्रण मिला था तथा फिल्मी जगत की महान हस्तियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया था जिसे देश दुनियां टीवी चैनलों पर देखा था आज उन्हें हम सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है क्यो श्री त्रिपाठी ने ही राम मंदिर के चले मुकदमें में अपनी अहम भूमिका निभाई और गवाही दी थी तथा न्यायालय में राम मंदिर के अवशेष सबूत भी फोटोग्राफ के रूप दिए थे जो राम मंदिर के फैसले में काम आए तथा राम भक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी का वर्ष 1992 में रामलला के दरबार मे इंटब्यू लिया था तथा उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी राम मंदिर के लिए गए संकल्प को भी देश दुनियां भर के टीबी चैनलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रामलला के दरबार इन्ही के द्वारा खींची गई तस्वीर को दिखाया था आज अमेरिका कनाडा थाईलैंड आस्ट्रेलिया यूएसए में श्री त्रिपाठी पेज3 न्यूज वर्ल्ड वाइड इंटरनेशनल न्यूज में भी उनके लेख खूब पढ़े जा रहे है|