Uncategorized
राजा अयोध्या की धर्मपत्नी ज्योत्सना मिश्र का निधन अयोध्या धाम में शोक की लहर
अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य व राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र की धर्म पत्नी और वरिष्ठ साहित्यकार यतींद्र मोहन मिश्र की माताश्री राज माता ज्योत्सना मिश्र का निधन ब्रेन हेमरेज होने की वजह से कई दिनों से लखनऊ में थी भर्ती आज हुआ था ऑपरेशन
लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हुआ निधन। राज परिवार व अयोध्या धाम में शोक लहर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने राजमाता के निधन से गहरा दुःख प्रगट किया है वहीँ निधन की खबर सुनकर राजा अयोध्या के परममित्र पेज3 न्यूज वर्ल्ड वाइड के एडिटर इन चीफ डॉ परमेन्द्र सिंह ने भी दुःख प्रगट करते हुवे राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र की धर्मपत्नी ज्योत्सना मिश्र के प्रति शोक प्रगट करते अपनी श्रद्धांजलि दी है