Uncategorized
रामनवमी की तैयारियों में जुटा नगर निगम महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण
अयोध्या
मेला क्षेत्र में संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए एंटी लारवा का छिड़काव
मुख्य मार्ग व गलियों में फागिंग की बनी योजना
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पड़ रही रामनवमी पर भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने सफाई व्यवस्था के साथ ही नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव तथा फागिंग कार्य का जायजा लेने के लिए हनुमानगढ़ी के आसपास तथा रामकोट इलाके का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को समय से पहले एंटी लारवा का छिड़काव हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मच्छरों की रोकथाम के लिए अयोध्या के हर वार्डों के गली, मोहल्लों में एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग, नालियों की साफ-सफाई, खुली नालियों को ढकना, जगह जगह जल भराव का निस्तारण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जिससे यहां रहने वाले अयोध्यावासियों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।