Uncategorized
शहीद स्मारक के 27वे स्थापना दिवस बैसाखी पर गुरुद्वारे के ज्ञानी जी ने अरदास की
अयोध्या
शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक के 27 वे स्थापना दिवस वैशाखी पर्व पर गुरु नानक पुरे गुरूद्वारा के ज्ञानी जी ने अरदास किया तत्पश्चात शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह वीर चक्र की वीर नारी फूल पति देवी,210 , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडों शहीद राजकुमार यादव की वीर नारी ज्ञानमती यादव के व वरिष्ठ मीना घोष ने पुष्प अर्पित किया विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर शिव शंकर सिंह,63 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर रंजीत यादव, सूबेदार ओमप्रकाश यादव, ने अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, महिला शक्ति अध्यक्ष रीना द्विवेदी व कार्य कर्म अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात वीर नारी फूल पति देवी, ज्ञानमती यादव व मीना घोष को शाल व शौर्य सम्मान से सम्मानित किया साथ ही सूबेदार मेजर शिव शंकर सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश यादव, सूबेदार गंगा प्रसाद बैठ,63 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर रंजीत यादव, पुलिस उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक पुलिस प्रदीप सिंह चौधरी,जल पुलिस प्रभारी रूबै प्रताप मौर्य, आरक्षी नित्यानंद यादव को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शौर्य सम्मान चिन्ह व, सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया संचालन ओमप्रकाश सिंह नाहर ने किया कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर गुरूदत सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा शक्ति सिंह अध्यक्ष नेता जी सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1998 स्वातंत्र्ता के स्वर्ण जयंती वर्ष पर तत्तकालीन नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला सिंह ने 7 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तत्कालीन कमांडर ब्रिगेडियर रंजीत सिंह व डिप्टी कमांडेंट कर्नल आर के सिंह द्वारा शिलान्यास व तत्कालीन डोगरा रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर सुरेश्वर तिवारी के सहयोग से निर्माण कार्य कराया था
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ने किया कवींद्र साहनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया महिला शक्ति अध्यक्ष रीना द्विवेदी महासचिव परमजीत कौर,शशि रानी शर्मा शांन्ति गुप्ता, रूही खान, उर्मिला सिंह के साथ प्रमुख रूप से विनोद शर्मा, विजय बहादुर सिंह,ना सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार अजेनन्द सिंह, कवींद्र साहनी, सचिन सरीन, परमजीत सिंह, परमिनदर कौर,रमेश चौरसिया, अभय कुमार सिंह एडवोकेट, रंजीत सिंह,रजनीश शुक्ला, कुसुम मेहरोत्रा, मयंक साहनी, सरदार अवतार सिंह, सरदार मंजीत सिंह व सरदार कुलजीत सिंह सोमू,व अंकुर पाण्डेय। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा ने दी।