Uncategorized

मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए :  जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार 

अयोध्या
लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 54– फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण एवम् पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर ने पुलिस लाइन में मतदान ड्यूटी में लगे समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा बलों के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशों एवम् बारीकियों से अवगत कराया गया।
 इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त मेजिस्ट्रेटों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित/भ्रमणशील रहकर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। माननीय आयोग के निर्देशानुसार समय समय पर सूचनाएं यथा मॉक पोल, मतदान प्रतिशत, मतदान समाप्ति आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर समय से पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवम् मतदेय स्थल तक समय से पहुंचना सुनिश्चित कराएं। सभी मजिस्ट्रेट एमपीएस ऐप इंस्टॉल कर लें और माननीय आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत उपलब्ध कराएं। मतदाता को मतदान केन्द्र पर अपनी पहचान बताने हेतु मतदान केंद्र पर ले जाने वाले सभी 13 पहचान पत्रों की जानकारी रखें। मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगाया जा सकता है। इस बार ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का मानदेय सीधे कार्मिक के खाते में जाएगा। कोई किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा, रात्रि में मतदेय स्थल पर ही रहना होगा कहीं अन्यत्र नहीं। सभी पुलिस के कार्मिक एवं मतदान कार्मिक मतदाताओं के साथ मर्यादित व्यवहार करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् सेक्टर पुलिस ऑफीसर्स अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत के समस्त बूथों का भ्रमण कर लें एवं उनके अच्छे से समझ लें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के साथ मृदु भाषा का प्रयोग हो तथा किसी भी प्रकार से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए और लोकतंत्र को मजबूत एवं जीवंत बनाने हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कर उन्हें मताधिकार करने की सुगम सुविधा प्रदान करें।
         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यहां से ब्रिफिग के बाद वापिस जाकर अपने अपने अंडर के सुरक्षा बलों को सावधानियों, सुरक्षा, आयोग के निर्देशों के बारे में अच्छे से ब्रीफ कर दें। मतदान दिवस पर किसी भी व्यक्ति से किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें। प्रत्येक बूथ पर एक बार में एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट उपस्थित रहेगा, एजेंट के बैठने हेतु नियमानुसार स्थान निर्धारित कर लेना है। जिस भी थाना क्षेत्र में आपका मतदान केंद्र है से संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी का नंबर सेव कर लें। कंट्रोल रूम का नंबर भी अनिवार्य रूप से मोबाइल में सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित को सूचना प्रदान कर सकें। पुलिस के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों को एक बार अनिवार्य रूप से भ्रमण कर उसका अवलोकन कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!