Uncategorized
नकली पत्रकारिता के बहुरूपियों का पर्दाफाश होना चाहिए – श्री महेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष प्रेस क्लब अयोध्या
अयोध्या धाम
अयोध्याधाम के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने 30 मई2024को हिंदी पत्रकारिता दिवस की अपनी शुभकामनाएं देते हुवे पत्रकार साथियों से अपील किया है कि आज के दिन सभी पत्रकार साथी संकल्प लें कि अपनी लेखनी के माध्यम से जो पत्रकारिता के पापी हैं उनका पर्दाफाश करें क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है वह समाज मे फैली कुरीतियों को उजागर करता है जिससे उसे समाज के द्वारा ही सम्मान मिलता है पर इस पवित्र पुनीत पत्रकारिता के पेशे मे कुछ नकली बेईमान बहुरूपिया भी पत्रकार बन कर बड़ी बड़ी बातें करते है दलाली फरेबी के जरिये अधिकारियों के साथ केवल चापलूसी करते है जब कि उनका पत्रकारिता से कोई लेना देना एक एप्लिकेशन नही लिख सकते पर वे फर्जी विजिटिंग कार्ड और आईकार्ड बनवाकर सबसे पहले अपना परिचय पत्रकार ही बताते है और थाने चौकियों मे ये सबसे पहले पहुँच जाते है थानेदार से हाथ मिलाकर केवल चापलूसी की बाते करेंगे और अपने वाहन प्रेस ,पत्रकार लिख कर प्रायः घूमते दिखाई पड़ेंगे पर जो असली पत्रकार है वे न तो जल्दी विजटिंग कार्ड व आई कार्ड दिखाते है ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर एक लिस्ट तैयार किया जाए जिससे असली नकली पत्रकारो की पहचान भी हो सके और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही भी कराए क्यो की पत्रकारिता में आज बहुत गिरावट आ गयी है जिससे असली पत्रकारों को इन नकली पत्रकारों के क्रियाकलापों से अपमानित होना पड़ रहा है यह एक चिंतनीय विषय है | पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |