पीड़ित रामसजन वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की फरियाद, अयोध्या पुलिस पर लगाया भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप
अयोध्या धाम
अयोध्याधाम इन दिनों भू माफियाओं के गिरफ्त में है अनैतिक लाभ के चक्कर मे अयोध्या पुलिस पीड़ित की सुनवाई नही कर रही है बल्कि भू माफिया को अपना संरक्षण दे रही है पीड़ित रामसजन वर्मा जो ग्राम जियनपुर थाना कोतवाली अयोध्या के रहने वाले है उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुवे शिकायती पत्र भेजा है जिसमे कहा गया है कि हनुमानगढ़ी हरिद्वारी पट्टी के श्रीमहंत मुरली दास व उनका सहयोगी राम भद्रदास जलवापुरा हनुमत पैलेस अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड पर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है तथा जब कि न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्यवाही भी महंत मुरली दास के खिलाफ की गई है और उनकी दूसरी जमीन जो श्रीराम हॉस्पिटल गेट से रेलवे स्टेशन मांर्ग पर वैद राम शरण के धर्मशाला के समीप है उस पर भी चोरी चोरी रात्रि के अंधेरे में टीन सेट एंगिल लगा कर उनके किराएदार डॉ राम प्रसास शर्मा की क्लीनिक जो चौड़ीकरण में प्रभावित हो गयी शेष बची जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायतें एस एस पी ,एस पी सिटी ,अयोध्या कोतवाल से कर चुके है फिर भी घटना स्थल पर निरीक्षण आज तक नही किया गया बल्कि झूठी पुलिस आख्या पुलिस कप्तान को भेजा गया जो असत्य है जिसका उन्होंने खंडन किया है अब विपक्षी उनकी हत्या करने के फिराक में है जिससे उनको जान का खतरा बना हुआ है इस सम्बंध में पीड़ित राम सजन वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उत्तरप्रदेश राज्यपाल, डीजीपी, आईजी रेंज अयोध्या व एस एस पी को शिकायत भेज कर न्याय की मांग की है साथ ही साथ जनसुनवाई पर भेजी गई अयोध्या कोतवाली के उप निरीक्षक सुनील सिंह यादव की पुलिस आख्या को भी चैलेंज किया है तो वहीँ एस एस पी राजकरण नैय्यर के आदेश पर एस पी सिटी मधुवन सिंह ने जांच सुरु कर दी है और सभी आरोपियों नोटिस जारी कर कार्यालय में बयान दर्ज करने के लिए और अपना पक्ष रखने के लिए अपने कार्यालय में तलब किया है |