Uncategorized
हनुमानगढ़ी निकास द्वार नवनिर्मित सीढ़ी का हुआ उद्घाटन
अयोध्या
हनुमानगढ़ी निकास द्वार नवनिर्मित सीढ़ी का उद्घाटन/पूजन आज गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के द्वारा किया गया जिसमें निर्वाणी अनी के श्रीमहंत मुरली दास जी महाराज, उत्तराधिकारी धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज एवं संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय दास जी महाराज, हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश दास जी महाराज, नागा श्री राम शंकर दास जी महाराज, निर्वाणी अनी के सचिव श्री सत्यदेव दास जी महाराज एवं सचिव श्री नंदराम दास जी महाराज, महंत श्री राजेश दास जी महाराज, पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज, उपेन्द्र दास जी महाराज, पहलवान मणीराम दास जी एवं मैनेजर हनुमानगढ़ी श्री अजय श्रीवास्तव जी आदि साधु संत मौजूद रहे।