इंडियन कौंसिल आफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
अयोध्या
सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल के सभागार में आयोजित इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक कुशल चंद्र मिश्र ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुबोध श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक कुशलचंद मिश्र ने कहा इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा जो बड़े हर्ष की बात है और संगठन दिन प्रतिदिन आगे बढ़े यही मेरी कामना है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि संगठन में सभी पत्रकार भाई बंधुओ का स्वागत है और वह हमारी संगठन से जुड़े और संस्था नई ऊंचाई को छुए यह कामना करते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार साथियों का संगठन में स्वागत है ।संगठन जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा ।अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न देखा जाता है तो संगठन एड़ी से लेकर चोटी तक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री राजेंद्र दूबे ने किया। इस अवसर पर रविकांत आर्य, अंकित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राम शंकर ,राजकुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार ,रिशु निषाद ,शुभम राजभर, अरविंद यादव ,रवि मौर्य, बिस्मिल्लाह खान( बिस्मिल) खालिद रशीद, राहुल कुमार, अनूप जायसवाल, सोनू चौधरी आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।