जनता की समस्याओं को समय बद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए: जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह
अयोध्या
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने विगत सम्पन्न समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन आख्या बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अयोध्या के तत्वावधान में संचालित निवेश मित्र पोर्टल की प्रगति पर तथा ओ0डी0ओ0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 व पी0एम0ई0जी0पी0 योजना पर जानकारी करते हुये निवेश मित्र पोर्टल पर अधिक से अधिक उद्यमिओं को जोड़ने तथा शासन की योजनाओं का लाभ दिये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा लालबाग, फतेहगंज, पुलिस लाइन आदि उद्योग क्षेत्रों में जलभराव व खराब सड़कों की समस्या से अवगत कराया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र जलनिकासी व जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा मनमानी तरीके से कर वसूली व अन्य आवश्यक जुर्माने लगाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त अयोध्या को शिकायत का संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उद्योग बन्धुओं द्वारा नगर निगम कार्यालय से नियावां तक वाया रिकाबगंज मार्ग पर गड्ढों को भरे जाने, जनपद में संचालित ई-रिक्शा द्वारा अन्य आवश्यक यातायात व्यवस्था प्रभावित करने के निराकरण हेतु ई-रिक्शा संचालन के लिए मार्ग निर्देशित करने तथा औद्योगिक क्षेत्रों में अनवरत विद्युत आपूर्ति करने का आहवान किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही करते हुये गुणवत्तापरख व समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश दिये।