प्राकृतिक आपदा को रोकने के लिए हमें अत्याधिक पौध रोपण करना होगा : आकाश गुप्ता
अयोध्या
राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व वन विभाग अयोध्या इकाई के सयुंक्त तत्वावधान में ऐमी आलापुर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर ग्राम सभा में 50 से ज्यादा स्थानों पर फल व छायादार पौध रोपित किए गए!
रैली को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी राजेश चौबे ने कहा कि केवल मानव ही नहीं बल्कि पशु, पक्षी, कीट इत्यादि जंतुओ का जीवन भी पेड़ पौधे के बिना संभव नहीं हैँ! पेड़ पौधे ही मानव के निःस्वार्थी व प्राकृतिक मित्र हैँ,लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को पौध लगाना चाहिए और वें उसके संरक्षण करने का भी संकल्प ले!,
इस मौक़े पर संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि ग्लोवल वर्मिग, जल व पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक आपदा को रोकने के लिए हमें अत्याधिक पौध रोपण करना होगा जिससे प्राकृतिक संतुलन बना रहें और रोपित किए गए सभी पौधों की सेवा हमें परिजनों की तरह करें जिससे जीवित रहें!
प्रधानाध्यापक आरपी सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं सहित उपस्थित लोगों पेड़ लगाने का संकल्प लिया और इस मौक़े पर आम, नीम, सहजन, सगौन, शीशम, अमरुद इत्यादि के 200 पौध का वितरण भी लोगों में किया गया!
विद्यालय के निदेशक आदर्श चौबे ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया