अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
अयोध्या
शहर से लेकर ग्रामीण तक स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। सभी संस्थाओं ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद व पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने प्रतिष्ठान अवध विश्वविद्यालय के सामने राजपूत पेट्रोल पंप व जनौरा स्थित आर बी एस होटल में संस्था के तमाम पदाधिकारी के साथ झंडा रोहण किया। वही ध्वजारोहण के बाद सभी पदाधिकारी ने राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति के नारे लगाए।
इस दौरान श्री राजेश सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई क्रांतिकारी और सेनानियों के बलिदान से मिली है। तमाम महापुरुषों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी। आज हम सब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी महापुरुषों को शत-शत नमन करते हैं। वहीं जिला अध्यक्ष अम्बरीश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सेनानियों औऱ क्रांतिकारी को समर्पित है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिला अध्यक्ष अम्बरीश सिंह, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, समर बहादुर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, अमरदीप सिंह,शेर बहादुर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।