Uncategorized

अयोध्या को नई पहचान मिली है इसे बचाए रखने का दायित्व भी अयोध्यावासियों का होना चाहिए : मुख्य्मंत्री श्री योगी जी महाराज

अयोध्या

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अयोध्या में श्री सीताराम की कृपा से अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर के नूतन विग्रह में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा एवं ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज तथा ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज करमडाडा अयोध्या में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ, जहां से राजकीय विमान द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज आदि द्वारा किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राम दरबार व स्वामी माधवाचार्य जी महाराज व स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करते हुये परिसर में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुये।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरूआत ‘रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः।।‘ से करते हुये आचार्यो एवं जनप्रतिनिधियों व अयोध्या विद्यापीठ समिति के पदाधिकारियों, अशर्फी धाम अयोध्या के भक्तगण, अभिभावकगण, विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि अयोध्या की इस पावन धरा पर श्रीराम दरबार के यहां पर भव्य विग्रहों की स्थापना का कार्य करने का गौरव प्राप्त हुआ है और साथ ही साथ इस पूरी धरा को जिन्होंने अपने धर्माचरण से पवित्र करके इस पूरे क्षेत्र में 100 वर्ष पहले जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करके इस जागरण के बड़े कार्यक्रम को अपने हाथों में लिया था ऐसे पूज्य संतों, पूज्य स्वामी मधूसूदनाचार्य जी महाराज, पूज्य स्वामी जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की दिव्य प्रतिमाओं की आज यहां पर स्थापना का कार्य सम्पन्न हुआ है। प्रभु श्रीरामलला, मां जानकी और राम दरबार के श्रीचरणों में कोटि कोटि नमन करते हुये पूज्य संतों के श्रीचरणों में नमन करते हुये मैं पूज्य संतों की भी साधना को मूर्त रूप देने के लिए जिन्होंने आज न केवल जगतगुरू के रूप में, धर्मजागरण के एक वृहद कार्यक्रम को अपने हाथों में लिया है बल्कि धर्म जागरण के साथ ही अत्याधिक शिक्षा हमारे वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त हो इस उद्देश्य के साथ जुड़े हुये है। उन्होंने कहा कि मधुसूदना जी महाराज ने अयोध्या धाम के साथ साथ पूरे देश के अलग अलग क्षेत्र को अभिसिंचित करने का कार्य किया। रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज का कार्यकाल भले ही अल्प रहा हो, लेकिन अपनी साधना के साथ उन्होंने लोगों के जीवन को बदलने का कार्य किया। सीएम योगी ने अयोध्या विद्यापीठ के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी के वक्त किये गये लोक कल्याणकारी कार्यों को याद किया। कहा कि जब पूरी दुनिया हताश थी तब हमारे धर्मस्थल और पूज्य संत और ऐसे संस्थान लोक कल्याण के अभियान के साथ जुड़े थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विगत 7 साल में अयोध्या को नई पहचान मिली है। ये पहचान आसानी से नहीं, बल्कि लंबे संघर्ष के बाद मिली है और इसे बचाए रखने का दायित्व भी अयोध्यावासियों का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि हमारी आजादी सुरक्षित होगी, तभी हमारा भविष्य भी सुरक्षित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने हित और अहित को पहचानना होगा, देखना होगा कि हमें कहां और कैसे सुरक्षा मिलेगी। समय रहते इसका विचार करना होगा, वरना आने वाली पीढ़ियां हमें कोसेगी। मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव का जिक्र करते हुए पं रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाकउल्लाह खां और चंद्रशेखर आजाद के देशप्रेम को नमन किया। मुख्यमंत्री ने सभी से आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने, तिरंगा यात्राएं निकालने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी अपना सम्बोधन व्यक्त किया तथा जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री व अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य जी महाराज ने भी अपने सम्बोधन व्यक्त करते हुये प्रतिमा का अनावरण व अयोध्यावासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में अशर्फी भवन के उत्तराधिकारी/महंत जगतगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज, रंग महल के पूज्य संत श्रीराम शरण दास जी महाराज, रानोपाली के पूज्य संत श्री भरत दास जी महाराज, स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज, दिगम्बर अखाड़ा के पूज्य संत महंत राम लखन दास जी महाराज, झुनकीघाट के महंत करूणानिधान शरण जी महाराज, नाका हनुमानगढ़ी के पूज्य संत स्वामी रामदास जी महाराज, जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, खाद्य एवं रशद विभाग मंत्री श्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, रूदौली विधायक रामचन्दर यादव, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ सहित उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रबन्धक विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज करमडाडा प्रशांत कुमार शुक्ला सहित धर्माचार्य, साधुसंत, विद्यालय की छात्राएं व आम जनमानस मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यापीठ के नर्सिंग छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक दल नेता श्री द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी व संचालन प्रबन्धक द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!