छात्र-छात्राओं से संबंधित मिश्रा सिंह समिति की रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप गई
अयोध्या
साकेत महाविद्यालय अयोध्या के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह द्वारा समितियां गठित की गई थीं। समितियो के संयोजक प्रो अशोक कुमार मिश्र, मुख्य नियंता एवं प्रो अमूल्य कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी रहे।
इन समितियां में प्रो आशीष प्रताप सिंह, डा पूनम जोशी, डा नागेंद्र प्रताप सिंह सहित शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राएं सदस्य के रूप में नामित किए गए थे।
प्रो मिश्र के संयोजकत्व समिति ने महाविद्यालय में शौचालय ,खड़ंजा ,पेयजल व जर्जर भवन एवं प्रो अमूल्य कुमार सिंह की समिति में टेबलेट वितरण, शुल्क वापसी व छात्रावास की कब्जा मुक्ति से संबंधित समस्याओं पर स्थल निरीक्षण कर विस्तृत आख्या एवं अनुशंसाएं की है ।
पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साकेत इकाई ने इन समस्याओं के संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया था।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए उक्त दोनों समितियां का गठन किया। महाविद्यालय में पहली बार छात्र समस्याओं पर समिति गठित की गई ।प्राचार्य ने समिति की रिपोर्ट के सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।