Uncategorized

हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान ने 78वा स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया

अयोध्या धाम

स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर हरद्वारी बाजार श्रृंगार हाट (भक्ति पथ) अयोध्या निकट (मौर्य होम्यो हॉस्पिटल) स्थित”हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान” के केंद्रीय कार्यालय पर देश के 78वें स्वाधीनता दिवस पर एक भव्य समारोह झंडारोहण कर पूज्य साध्वी कवियत्री गीता रामायनी व संस्थान की राष्ट्रीय सचिवआचार्य शशि मौर्य ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी नेआजादी की लड़ाई में अमर शहीद बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए देश के नव निर्माण में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की,तथा पड़ोसी देश बांग्लादेश में घट रही घटनाओं से भारत के लोगों को चैतन्य रहने के अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 रामकरन सिंह कुशवाहा वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह, “चंद्रवंशी” व पावन भारत टाइम्स के संपादक पवन पाण्डेय ने देश में वर्ण भेद, जाति भेद, वर्ग भेद, से ऊपर उठकर एक सकारात्मक सोच के तहत देश के नवनिर्माण में जुटने की अपील की। समारोह का संचालन करते हुए “हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान” के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य कहा कि हमें देश को तकनीकी तौर पर व आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में सकारात्मक सोच के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील होना होगा जिससे देश प्रगतिशील राष्ट्रों के क्रम से निकलकर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ सके।इस अवसर पर संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कवित्री साध्वी गीता रामायणी द्वारा देश के विकास में सृजनात्मकता से ओत प्रोत काव्य पाठ किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से अपनी सहभागिता निभाने वालों में हिमांशी पाण्डेय, डाली सिंह, पत्रकार नीलम सिंह, अरविंद सिंह, परमजीत कौर, परमिंदर कौर,शुभी पाण्डेय, आरती सिंह, सुमन, प्रियंका त्रिपाठी, प्रदीप सिंह चौधरी एस आई एलो जोन,रुबे प्रताप मौर्य जल पुलिस प्रभारीअयोध्या, नित्यानंद यादव जल पुलिस,पत्रकार विश्वनाथ शुक्ला,सी ए चक्रवर्ती मौर्य,आजाद वर्मा, जियालाल कनौजिया,पत्रकार ओमप्रकाश सैनी, राष्ट्र कुंवर मौर्य,पत्रकार अजेंद्र पाण्डेय,अहिंसा पाण्डेय,विंध्यवासिनी शरण पांडिया,सोनाली साहू,तिलक पत्रिका न्यूज चैनल के देवेश पाण्डेय, अमृत विचार चैनल के आनंद त्रिपाठीआदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!