साप्ताहिक सूचना कानून व हिंदी पाक्षिक न्यू एरा टाइम्स का आज विमोचन हुआ अयोध्या धाम
अयोध्या धाम
अयोध्या धाम एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लोक भवन एवं प्रभारी विधानसभा प्रेस के निवर्तमान उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सभी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं कानून को संविधान समर्पित *राष्ट्रीय साप्ताहिक सूचना कानून व हिंदी पाक्षिक न्यू एरा टाइम्स का आज विमोचन किया।* डा0 सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से सामाजिक परिवर्तन को देखते हुये 58 साल से ऊपर के उम्र के पत्रकारों, वकीलों, पुजारियों को कम से कम रूपये 11000/माह पेंशन की मांग तथा उत्तर प्रदेश में उत्तराखण्ड की तरह यूनिफार्म सिविल कोड की मांग की। डा0 सिंह ने बताया कि पत्रकारों के लिए सूचना विभाग वकीलों के लिए न्याय विभाग तथा पुजारियों के लिए धर्माथ कार्य विभाग प्रस्ताव बनाकर लागू करायें। सरकार किसी भी समाज के वक्फ बोर्ड को तत्काल भंग कर राष्ट्रीय परिसम्मति बोर्ड बनायें एवं मानक के अनुसार मदद करें। आज के साप्ताहिक पत्र के लिए अनेक महात्माओं, वकीलों, सम्मानित व्यक्तिाओं ने शुभकामना भी दी है। इसका नियमित प्रकाशन लखनऊ एवं अयोध्या धाम से किया जायेगा तथा व्यापक सम्पादक मण्डल का गठन होगा।