Uncategorized

श्रीमान एसएसपी, अयोध्या द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया

अयोध्या

देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसएसपी, अयोध्या श्री राजकरन नय्यर द्वारा पुलिस लाइन परिसर जनपद अयोध्या में ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। महोदय द्वारा सभी को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने शपथ दिलाई गई।
सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी श्रीमान पु0उपा0 श्री आशुतोष मिश्रा *”रजत”* , उ0नि0 श्री गनेश राम व उ0नि0 श्री अमरेश कुमार त्रिपाठी को “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह”, उ0नि0 श्री आशीष कुमार राय *”गोल्ड”* , एफ0एस0ओ0 श्री गिरीश कुमार दुबे व फायरमैन सूर्य कुमार यादव व फायरमैन अनिल कुमार को *”रजत”* एवं प्रधान परिचालक श्री विजय बहादुर व फा0सर्विस चालक राजकुमार को *”अतिउत्कृष्ट सेवा पदक”* सहित फायर सर्विस/यू.पी. 112 जनपद अयोध्या के कुल 13 अधि0/कर्म0 को महोदय द्वारा प्रशस्त्रि पत्र/प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!