Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह

अयोध्या

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने स्वाधीनता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर समस्त जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 अगस्त 2024 को प्रातः 6 बजे प्रबंधक/अध्यक्ष/ग्राम स्वावलंबी विद्यालय/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम स्वावलंबी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 6ः30 बजे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में क्रास कन्ट्री रेस डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे समस्त राजकीय तथा गैर राजकीय भवनों/सभी पंचायत भवनों/प्रत्येक विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश के अन्य भागों में शहीद हुए देशभक्तों के जीवन प्रसंग दोहराये जायेंगे जिससे राष्ट्र चेतना जागृत हो। इसके साथ ही झंडारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम तथा कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी विभागों द्वारा पूर्व में प्रदत्त वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का आयोजन सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट व सचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिसर की देखरेख में आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 8ः30 बजे नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या की देखरेख में जनपद में स्थापित सभी शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात 9 बजे जनपद के सभी मलिन बस्तियों, कुष्ठ आश्रमों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 10 बजे सम्बंधित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/भारतीय सेवा समिति के अध्यक्ष जिला कुष्ठ रोग अधिकारी एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा चिकित्सालयों व आश्रमों में फल वितरण कराया जायेगा तथा गोद लिये गये टीवी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में बंदियों को खाने के साथ फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों द्वारा देश की स्वतंत्रता और विकसित भारत की प्रगति यात्रा विषयक पर निबंध, स्वरचित कविता व दो मिनट का लाइव परफॉर्मेंस करेंगे तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों द्वारा काकोरी कांड पर निबन्ध प्रतियोगिता, पेरिस ओलम्पिक गेम्स 2024 और भारत विषयक पर पेंटिंग/कविता की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय द्वारा अपने-अपने भवनों पर तिरंगा लाइटिंग प्रकाश मान करेंगे तथा नगर निगम/समस्त स्थानीय निकाय द्वारा महत्वपूर्ण पार्को/चौराहे पर प्रकाश की व्यवस्था करेंगे तथा साफ सफाई सुनिश्चित करायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!