विश्व कल्याण की प्रार्थना करने वाला एकमात्र देश भारत : पण्डित कल्कि राम
अयोध्या धाम
बेलगाम हो चुकी बंगाल सरकार बर्खास्त करने एवं रोहिंग्या बांग्लादेशी आतंकियों को भारत की सीमा से बाहर निकालने की मांग करते हुए 15जुलाई से शुरू मौन अनशन के बीच आज प्रातः सिद्ध पीठ देवी पाटन पहुंचकर महाशक्ति का दर्शन पूजन कर भारत नवनिर्माण हेतु प्रयासों के सफलता की प्रार्थना कर प्रधानमन्त्री मोदीजी के निमित्त वर्ष 2014से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान अन्तर्गत 21 दिवसीय त्रैलोक्य विजयी बगला ब्रह्मास्त्र महायज्ञ का संकल्प लिया गया।जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने कहा कि विश्व कल्याण की प्रार्थना करने वाला एकमात्र देश भारत और सनातन धर्म का इतिहास सर्व विदित है इसके बावजूद लोगों की घृणित मानसिकता अस्वीकार है। मानवता के शत्रुओं को नजरंदाज नहीं किया जा सकता और हम उस दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रामादल बैनर पोस्टर होर्डिंग के दिखावे और अनर्गल प्रचार का आडम्बर नही करता जिसका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं होता। बंगाल राज्य सरकार में हो रही अराजकता पर महामहिम का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मौन अनशन के साथ ही बंगाल राज्य को लेकर सोशल मीडिया से प्राप्त होने वाली सभी सूचनाओं को महामहिम और माननीय प्रधानमंत्रीजी से लगातार साझा करने का क्रम जारी है।