अखिल भारतीय चाणक्य परिषद विकासखंड बीकापुर कार्यकारिणी का गठन
अयोध्या धाम
अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा पुंहपी में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जिला कार्यकारिणी सदस्य राम जी पांडेय के निज आवास पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काशी नाथ तिवारी ने किया परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र द्वारा मंगलाचरण कर बैठक की शुरुआत की गई तथा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित दिलीप राम त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जयप्रकाश तिवारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और अपने – अपने उद्बोधन में कहा की अब वह समय आ गया है जब हमारे समाज के ऊपर हो रहे कुठाराघात अत्याचार अनाचार बदले की भावना और प्रतिभा के अपमान का बदला लेने के लिए एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब दिया जाए वरना हमारा समाज हाथ मलते रह जाएगा क्योंकि हमारे पूर्वजों ने अपने त्याग तपस्या बलिदान की कुर्बानी देकर समस्त समाज के लोगों का मार्गदर्शन करते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया इसके बदले आज हमारे समाज को नीचा दिखाया जा रहा है ,आप सभी सावधान हो जाएं और जिन लोगों द्वारा आरोप प्रत्यारोप दोषी ठहराया जा रहा है उनको मुंहतोड़ जवाब एकजुट होकर के देने का कार्य करें तभी हमारे समाज द्वारा किया गया परोपकार का पता चलेगा अन्यथा अब तक की कुर्बानी व्यर्थ हो जाएगी इसी क्रम में परिषद के मंडल संरक्षक पंडित राकेश पाठक तथा जिला अध्यक्ष सत्यदेव मिश्र एवं जिला महामंत्री अंबरीश पांडे ने ब्राह्मण समाज में परिषद की महती भूमिका और क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए परिषद के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में राम लखन पांडेय को ब्लॉक संरक्षक तथा राम पांडेय को ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर एवं अरस कुमार द्विवेदी को ब्लॉक महामंत्री बीकापुर मनोनीत करने के साथ ही साथ 15 सदस्यीय ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा की गई इसके उपरांत समउपस्थित गणमान्य विप्र बधुंओ ने मनोनीत पदाधिकारीयों को फूल माला पहनाकर कर हार्दिक स्वागत किया स्वागत के क्रम में आचार्य राधे श्याम मिश्र, पंडित जयप्रकाश तिवारी, पंडित दिलीप राम त्रिपाठी, पंडित क्षीरेश्वर दत्त मिश्र पंडित रमाकांत तिवारी पंडित राकेश त्रिपाठी पंडित ओमप्रकाश मिश्र पंडित हरि विलास तिवारी पंडित राकेश पाठक पंडित सत्यदेव मिश्र पंडित अंबरीश पांडेय पंडित घनश्याम मिश्र पंडित संतोष पांडेय पंडित दिलीप कुमार मिश्र पंडित वीरेंद्र प्रसाद पाठक पंडित राजेंद्र पांडेय पंडित आशीष पांडेय पंडित ऋषि पांडेय पंडित सत्यम तिवारी पंडित हरि नारायण पांडेय पंडित उदयभान पांडेय पंडित श्रीनाथ उपाध्याय पंडित विजय तिवारी पंडित बृजेश पांडेय पंडित वीरेंद्र तिवारी पंडित राघव राम पांडेय पंडित दुर्गेश पांडेय पंडित लक्ष्मण पांडेय पंडित धीरज पांडेय पंडित श्री रवि तिवारी पंडित आशुतोष पांडेय पंडित परमेंद्र पांडेय पंडित पंकज पांडेय पंडित शेष राम पांडेय पंडित प्रेमनाथ तिवारी पंडित प्रहलाद तिवारी पंडित श्रीनाथ उपाध्याय पंडित राजकुमार उपाध्याय पंडित अनिल उपाध्याय पंडित संतोष पांडेय पंडित श्रीनाथ तिवारी पंडित राजेंद्र तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे|