अटल आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है : मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी
अयोध्या
जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 श्री अनिल राजभर द्वारा मिल्कीपुर विकासखण्ड परिसर में श्रमिक जागरूकता एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक परिसर में श्रम/सेवायोजन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही स्वीकृत पत्र भी वितरित किया गया। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है। अटल आवासीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त बच्चों का चयन इसरो में भी हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयों को अब जनपद स्तर पर भी स्थापित किया जायेगा अभी तक यह प्रदेश के मण्डल स्तरीय जनपदों में ही स्थापित है। इसके साथ ही मा0 मंत्री जी ने श्रमिकों को कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से कहा है जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में रोजगार प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे |