Uncategorized

चौरसिया सामाजिक राजनैतिक चेतना सम्मेलन का भव्य आयोजन

अयोध्या

जनपद के विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत चिखडी स्थित गोस्वामी बाबा मैरिज हाल प्रांगण में किया गया|
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ चौरसिया वंश के कुल गुरु महर्षि चौरषी जी महाराज के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- डॉक्टर संजीव चौरसिया विधायक दीघा बिहार जोकि तीन बार के विधायक हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज चौरसिया समाज इस पावदान पर खड़ा है तो यह किसी और की देन नहीं है यह देन भारतीय जनता पार्टी की है। भाजपा द्वारा चौरसिया समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की बात कहते हुए समाज के लोगों को शिक्षित होने का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में होते हुए भी यह समाज शिक्षा और राजनतीतिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है।

साथ-साथ आह्वान कि पढ़ने-लिखने के साथ राजनैतिक चेतना बढ़ाई जाए. चौरसिया समाज सबके साथ समरस भाव से चलने वाला समाज है. इसे सबका स्नेह और प्रेम प्राप्त है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही चौरसिया समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।

वहीं समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन पार्टी सिर्फ चौरसिया समाज का वोट लेते थे लेकिन जब बात टिकट की व विकास की आती तो हमें दरकिनार कर दिया जाता था आज वह समय आ गया है जब हमें एकजुट होकर चौरसिया समाज की ताकत को दिखा देना है।

*जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे* रामेश्वर जी चौरसिया पूर्व राष्ट्रीय सचिव भाजपा पूर्व विधायक नीखा बिहार,सुरेंद्र चौरसिया विधायक रामपुर कारखाना देवरिया,रघुनंदन चौरसिया पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग,रिषी चौरसिया प्रदेश अध्यक्ष अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का गुणगान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीतने की अपील और कहा जिससे हमारा चौरसिया समाज सुरक्षित और आत्मनिर्भर रहे।

*#वही कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कृषि राज्यमंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चौरसिया समाज को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा* कि एक समय था समाजवादी पार्टी की सरकार थी जिस समय दुकान लगाना बहुत ही दुश्वार था दुकान पर रंगदारी मांगी जाती थी व जमीनों पर कब्जा किया जाता था, आज वह समय कोसों दूर चला गया जिससे विपक्ष के मुखिया को कष्ट तो होगा ही

वही कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ,सुजानगंज प्रभारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ (सल्ले भैया) पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौरसिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हृदय राम चौरसिया,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश चौरसिया जिला अध्यक्ष चौरसिया समाज|

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राकेश चौरसिया एडवोकेट प्रदेश महामंत्री चौरसिया समाज

जहां पर हृदय राम चौरसिया पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी,निर्मल चौरसिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,अशोक चौरसिया,लालचंद चौरसिया,सुरेंद्र चौरसिया,वीरेंद्र चौरसिया,राजेश चौरसिया,सुनील चौरसिया,सुरेश चौरसिया,राम प्रकट चौरसिया पूर्व प्रधान मलेथू बुजुर्ग,अरविंद चौरसिया पूर्व प्रधान चिखड़ी,इंद्र कुमार चौरसिया,विष्णु चौरसिया,पवन चौरसिया,धनंजय चौरसिया एडवोकेट,राम विशाल चौरसिया पूर्व प्रधान पर ताजपुर,राम आशीष चौरसिया पूर्व प्रधान सागर पट्टी,बुधराम चौरसिया क्षेत्र पंचायत सदस्य,अजय चौरसिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा व शिशु सिंह चौरसिया छात्र नेता सहित चौरसिया समाज के हजारों क्षेत्रवासी रहे मौजूद |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!