Uncategorized

हिन्दी दिवस “14 सितंबर “के समारोह को सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों से सफल बनाएं : राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य

अयोध्या धाम

मातृभाषा हिंदी को अपनाना संपूर्ण विश्व की वैश्विक मजबूरी बनती जा रही है, और शीघ्र ही हिंदी भारत की राष्टृ भाषा तथा संपूर्ण विश्व की संपर्क भाषा बन विश्व की आवश्यकता बन जाएगी। उक्त उद्गार आज यहां रघुनाथ भवन वैद जी का मंदिर अयोध्या में हिंदी प्रचार प्रचार सेवा संस्थान द्वारा आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर तुलसी स्मारक भवन (शोध संस्थान) रानी बाजार चौराहा अयोध्या में “मातृभाषा हिंदी की समृद्धता व भारतीय संस्कृति” विषय पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी सम्मान समारोह की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षिक समाज सेवी संपूर्णानंद बागी ने व्यक्त किया। संस्थान द्वारा आगामी 14 सितंबर को आयोजित समारोह की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी वअवध कमेंट वीक के प्रबंध संपादक शिवकुमार मिश्र ने कहा कि हिंदी को हमें अपने घर में अपने देश में सम्मानित करना होगा और न्यायालयी भाषाओं में हिंदी का समावेश करना होगा तथा राष्ट्रभाषा घोषित करना होगा तभी देश का वास्तविक विकास संभव होगा l बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों सहित अन्य साहित्य प्रेमियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कामेश्वर पाठक ने कहा कि हिंदी अपने ही घर में पराई है लेकिन विश्व में हिंदी की एक खास पहचान है, विदेश में हिंदी बड़े सम्मान से जानी पहचानी जाती है। बैठक का संचालन करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने आए हुए समस्त साहित्य प्रेमियों का आभार प्रकट करते हुए अपील की कि 14 सितंबर के उक्त समारोह को सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए सफल बनाएं। बैठक में साहित्य सम्राट पत्रिका का नवीनतम अंकआलोक नार्थ समस्त साहित्य प्रेमियों को भेंट किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वाले साहित्य प्रेमियों में परमजीत कौर, परमिंदर कौर, पत्रकार केतकी निषाद,प्रियंका तिवारी, सोनाली साहू, डाली सिंह, विमलेश यादव, बबलू भाई, डॉक्टर श्याम मूर्ति, डा oआशीष मौर्य,डॉक्टर भूपेंद्र त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, तिलकराम मौर्य भाजपा नेता, ओम प्रकाश सैनी, महंत कविराज दास, समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी शरण पंडिया, जितेंद्र कुमार मौर्य पंकज, पवन कुमार खरवार, केशव राम मौर्य, डा oभानु प्रताप उपाध्याय, प्रसारण प्रभारी दीपचंद राही,राम केर सिंह वरिष्ठ पत्रकार, नागेंद्र पाल सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय, पत्रकार चंद्रधर द्विवेदी, मनीष चंद्र पांडे, सुमित्रानंदन यादव वरिष्ठ पत्रकार, डॉoअनुराधा मौर्य, पत्रकार अंकुर पांडेय, जियालाल कनौजिया,सुधा सिंह,वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह सहित तमाम साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!