जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया
अयोध्या
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ग्राम पंचायत कुम्भी मिल्कीपुर में आयोजित ग्राम समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार) के अवसर पर आज ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण कराया गया। आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को 161 ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम समाधान दिवस में शिकायतें सुनी गयी। जिलाधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय, आवास आदि योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये गये। जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि लीलावती के घर पर पेयजल की सप्लाई नही करायी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कनेक्शन करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी में तैनात सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई न करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये तथा पंचायत भवन के रास्ते को बनाने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि आवास से सम्बंधित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये है उनका अतिशीघ्र निरीक्षण करा कर रिपोर्ट लगा दी जाए, जिससे आगामी कार्यवाही हो सकें। ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कुम्भी मिल्कीपुर में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 27 का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा शेष 18 शिकायतों का निस्तारण 15 दिवस के अन्दर कराये जाने के निर्देश दिए|