मातृभाषा उन्नयन संस्थान तेलंगाना इकाई ने मनाया “हिंदी महोत्सव” कार्यक्रम
तेलांगना
मातृभाषा उन्नयन संस्थान तेलंगाना इकाई की ओर से राज्य के विविध जिलों में “हिंदी महोत्सव” कार्यक्रम मनाया गया है। इसी क्रम में तेलंगाना प्रदेश के नागर कर्नूल जिले में तेलंगाना इकाई के प्रदेश सचिव कमलेकर नागेश्वर राव “कमल” जी के अध्यक्षता में सफल आयोजन किया गया है । कार्यक्रम की प्रथम सत्र में “घर में अनादर हो रही वैश्विक भाषा”अंश पर चर्चा-गोष्ठी रखा गया ।इसमें सभी उत्साह के साथ भाग लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये हैं। इस चर्चा-गोष्ठी समापन प्रसंग कमलेकर नागेश्वर राव कमल जी के शब्दों से समाप्त किया गया है। तत्पश्चात द्वितीय सत्र में लगभग १२ दिनों से जिले के अलग- अलग पाठशालाओं के छात्र एवं छात्राओं को भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित किए थे,उन सभी विजेताओं (छात्रों) को मातृभाषा उन्नयन संस्थान तेलंगाना इकाई की ओर से सम्मान पत्र, उपहार प्रदान किया गया है।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान तेलंगाना प्रदेश इकाई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमन्नारायणाचार्य विराट ने सम्मानित हिन्दी सेवियों को बधाई दी।
अपनी प्रभावकारी शिक्षण से छात्रों में हिन्दी के प्रति रुचि उत्पन्न करने वाले हिन्दी शिक्षक एवं हिन्दी सेवियों को मातृभाषा उन्नयन संस्थान तेलंगाना इकाई की ओर से “भाषा सारथी सम्मान प्रमाण पत्र, “शाल एवं स्मृति चिन्ह से अलंकृत किया गया है।सम्मान प्राप्त करनेवालों में सुश्री श्यामला गौरी जी , चंद्रु जी, जहांगीर जी आदि हिन्दी सेवी उपस्थित रहे।