पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के पैरवी से दुष्कर्म पीड़िता का थानें में मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर/अयोध्या
खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित नाबालिक किशोरी के साथ गांव के ही गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो, तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी को सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका एक दोस्त भी मौजूद रहा जिसने उसे धमकी भी दी। 2 सितंबर को आरोपी अपने साथियों के साथ किशोरी के घर पहुंचा और उसे जान से मार डालने की धमकी दी तथा पूरे गांव को बम से उड़ने के लिए धमकाया। किशोरी का आरोप है कि विपक्षी उसका अपहरण कर कहीं और भेजना चाहते थे जिससे वह भयभीत है।बुधवार को पीड़ित किशोरी ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई, पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि देर शाम पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी मामले में कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गए। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्डासा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एवं एससी-एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
वहीं दूसरी दूसरे देश के किसी नम्बर से पीड़ित परिवार को फोन कर धमकी देने का आडियो सोसलमिडिया पर वायरल हो रही है जबकि एक आरोपी का पिता गाँव में मस्जिद का र्निमाण करने में शामिल रहे जिसका र्निमाण दो साल पहले रोक दिया गया था |