Uncategorized

प्रभारी डीआईओएस से डीआईओएस बने डॉक्टर पवन कुमार तिवारी

अयोध्या

जिले के नवागत प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉo पवन कुमार तिवारी को शासन द्वारा जारी सूची में जिला विद्यालय निरीक्षक पद का ग्रेड मिल गया है। राजपाल आनंदीबेन पटेल की सहमति से यह पदोन्नति की गई है। इससे पूर्व वह ग्रेड ख में थे जिसके कारण वह प्रभारी डी आई ओ एस बनाए गए थे ।अब वह ग्रेड क में आ गए हैं जिससे कारण वह पूर्ण रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्य कर सकेंगे। डॉ पवन कुमार तिवारी के साथ-साथ अयोध्या के बीएसए संतोष राय तथा बाराबंकी के बीएसए संतोष देव पांडे को भी जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई है। ज्ञातव्य हो कि डॉ पवन कुमार तिवारी अभी कुछ ही दिन पूर्व उन्नाव डायट में तैनात थे वहां से वह प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर अयोध्या आए हैं। उनकी कार्यशैली से माध्यमिक शिक्षा विभाग में अभी से परिवर्तन दिखने लगा है। आते ही उन्होंने विभाग में सुधार का सिलसिला शुरू कर दिया है। डॉo पवन कुमार तिवारी ने बताया की आने वाले दिनों में ऐसा प्रयास करेंगे कि जिस जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग में और सुधार देखने को मिलेंगे।
डॉ पवन कुमार तिवारी के पदोन्नति पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के शिक्षक नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री आलोक तिवारी,महा नगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, हरिनारायण ओझा, आदि ने हर्ष व्यक्त किया। वही विभाग में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पांडेय, वित्त एवं लेखा अधिकारी अनुपम, नवनीत गौतम, अखिलेश तिवारी अखिल सहित कई विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया।
जीआईसी के शिक्षकों ने भी जताई खुशी, अयोध्या के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में हाल ही में कार्य भार ग्रहण करने वाले डॉ पवन कुमार तिवारी जी की पदोन्नति जिला विद्यालय निरीक्षक समूह ‘क’ के पद पर होने पर राजकीय शिक्षक संघ, उ०प्र० के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, अयोध्या की जिलाध्यक्ष प्रीति मेहरोत्रा, मंत्री देवदत्त, एसपी पाल, आनन्द पाठक, धर्मेंद्र पांडेय , उस्मान अंसारी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए, बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!