Uncategorized

पर्यावरण समिति की बैठक कर सभी सूचनाओं को अद्यतन कर लिया जाए : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल

अयोध्या

मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंडलीय पर्यावरण समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। मंडलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि मंडल के जिन भी नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका में एस0टी0पी0 मौजूद है उन्हें शीघ्र संचालित करें तथा जहां पर भी भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए एस0टी0पी0 का निर्माण कराया जाना जरूरी है,उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को शीघ्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय से जनित ठोस अवशिष्ट का निस्तारण स्थापित एम0आर0एफ0 सेंटर के माध्यम से कराया जाय तथा सभी एम0आर0एफ0 सेन्टर का शत प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाय। एम0आर0एफ0 सेंटर के संचालन की मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश मण्डल के सभी जिलों के अपर जिलाधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डलीय पर्यावरण समिति की बैठक से पूर्व सभी जिलों में सम्बंधित नगर निकाय के ई0ओ0 के साथ पर्यावरण समिति की बैठक कर सभी सूचनाओं को अद्यतन कर लिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या सहित मण्डल के सभी जिलों के अपर जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डा० टी०एन० सिंह ने बताया कि मंडल के समस्त जनपदों में प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिला पर्यावरण समिति एवं मण्डल स्तर पर मण्डलीय पर्यावरण समिति का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों यथा Solid Waste, E-Waste, Bio Medical Waste, Plastic Waste, व C & D Waste के निस्तारण से सम्बन्धित कार्यवाही का सम्यक अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित पोर्टल www.upecp.in पर सतत् रूप से अपलोड की जा रही है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!