पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात दो कर्मचारियों का हुआ विदाई समारोह
अयोध्या
विदाई समारोह उपनिरीक्षक श्री सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री लालता प्रसाद वर्मा अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक श्री सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री लालता प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र श्री प्रवीण कुमार द्वारा उपनिरीक्षक श्री सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री लालता प्रसाद वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक श्री सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री लालता प्रसाद वर्मा को माल्यार्पण करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर शुभकामनाएं दिया।
जनपद गोण्डा के मूल निवासी उपनिरीक्षक श्री सोमनाथ चतुर्वेदी के तीन सुपुत्रों में श्यामजी चतुर्वेदी, सत्यदेव (एडवोकेट) एवं देवीशरण हैं। मुख्य आरक्षी चालक श्री लालता प्रसाद वर्मा के दो सुपुत्रों में आलोक वर्मा अभियंता एवं देवेश कुमार वर्मा जीआईसी भीटी अंबेडकेंगर में लिपिक पद पर कार्यरत हैं। विदाई कार्यक्रम में निरीक्षक अरविन्द सिंह,गोपनीय सहायक नवीन सिंह, वाचक श्रीप्रकाश पाण्डेय,उपनिरीक्षक रणजीत यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र,सहायक लिपिक शुभम चंद्रवंशी, मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश पाण्डेय,प्रशांत सिंह,समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।