Uncategorized
संत बाबा भवनाथ दास 13वी संस्कार के उपलक्ष में भंडारे का हुआ आयोजन
अयोध्या धाम
अयोध्या मे समाजवादी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे बाबा भवनाथ दास के 13वीं संस्कार के उपलक्ष में नजर बाग स्थित उनके आवास पर विराट साधु संतो का भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान हनुमान गढ़ी के गद्दी नशीन श्री महंत और चारों पट्टी के श्री महंत, नागा, संत सहित अन्य भक्त गढ़ शिष्य नेता पत्रकार आदि ने साकेत वासी महंत बाबा भवनाथ दास के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर नमन किया। इस कार्यक्रम में संत महंत श्रद्धांलू व समाजवादी पार्टी के नेता मौज़ूद रहे।आये हुये सभी श्रद्धांलू ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम मे सांसद अवधेश प्रसाद, पारसनाथ यादव जिलाध्यक्ष, और अन्य सम्मानित लोग का महंत रमेशदास जी महाराज, पहलवान इंद्रसेन दास जी महाराज और शिक्षक नेता राम बख्श यादव सहित अन्य लोगों ने साधु संत परंपरा के अनुसार स्वागत सम्मान किए