संवाददाता व संपादक को अपने लेखन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए : पत्रकार गुड्डू मिश्रा
लखनऊ
पत्रकार सुरक्षा महासमिति की बैठक पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में की जा रही हैं। उन्नाव कानपुर लखनऊ सीतापुर कई जनपदों में पत्रकार सुरक्षा महासमिति की बैठक संपन्न हो चुकी है ।जनपद उन्नाव में पत्रकार सुरक्षा महासमिति की बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू मिश्रा के साथ कई वरिष्ठ अनुभवी पत्रकार उपस्थित रहे पत्रकार सुरक्षा महा समिति के द्वारा जगह-जगह पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है साथ ही साथ पत्रकारिता की पगडंडी पर चलने के लिए नियमानुसार खबर लिखने के लिए अपील भी की जा रही है।
संपादक संवाददाता को अपने लेखन में शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। शब्दों का चयन करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। किसी मुद्दे पर विरोध होने पर लिखते समय पत्रकार को अनावश्यक उत्तेजना से बचना चाहिए। क्योंकि अनावश्यक उत्तेजना हमारे लेखन को कमजोर और अप्रभावी बनती है। पत्रकारिता के धर्म का निर्वहन करने के लिए अपनी भावनाओं पर काबू रखना अनिवार्य है। लेखक और पत्रकार को हमेशा याद रखना चाहिए की उंगली सिर्फ चाकू से ही नहीं कटती, कभी-कभी कागज की कोर से भी कट जाती है। कागज और कलम के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वानों को चाकू की भाषा के बजाय तर्कों में धार देने पर ध्यान देना चाहिए पत्रकारिता में अहंकार और कटुता का समावेश अंश मात्र भी नहीं होना चाहिए। पत्रकारिता में नैतिकता सुचिता और उच्च आदर्शों के हिमायती होना चाहिए। अपनी बात को दृढ़ता से कहने का अर्थ कटुता पूर्वक कहना नहीं होना चाहिए।
संपादक या पत्रकार होने का यह मतलब कतई नहीं होता कि हमारे मन में जो आक्रोश है उसे अपनी लेखनी के जरिए प्रकट किया जाए पत्रकारिता की पगडंडी पर चलकर वरिष्ठ अनुभवी पत्रकारों से समय-समय पर पत्रकारिता को लेकर जानकारी प्राप्त किया जाए इसके बावजूद भी यदि पत्रकारों के साथ कोई अन्याय होता है तो पत्रकार सुरक्षा महासमिति पूरे प्रदेश में पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ देगी और दे रही है।