सफाई मित्रों के सामजिक उत्थान एवं स्वास्थ्य के प्रति निगम सदैव तत्पर- महापौर श्री गिरिशपति त्रिपाठी
अयोध्या
‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर/हेल्थ कैम्प का आयोजन सिविललाइन स्थित गाँधी पार्क में किया गया। इस कैम्प में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी। मा महापौर जी द्वारा उपस्थित निगम के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी |इसके साथ साथ महापौर जी द्वारा उपस्थित सफाई मित्रों को पी0पी0ई0 किट का वितरण किया गया। मा0 महापौर जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सफाई मित्रगण के द्वारा अनवरत अयोध्या को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरुप में रखने हेतु अनवरत अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। इनके कार्य के स्वरुप के अनुसार नियमित स्वास्थ्य जाँच अति आवश्यक है| कोविड के समय में इन्ही सफाई मित्रो ने कोरोना योद्धा के रूप में अपने जान को जोखिम में ड़ालते हुए जन स्वास्थ्य की रक्षा की | इनके शैक्षिक, सामजिक उत्थान,एवं स्वास्थ्य के प्रति निगम पूर्णरूपेण प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है। निगम में कार्यरत सफाईमित्रों का सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जायेगा। इसी क्रम में स्वास्थ्य की जाँच एवं कार्याे का निष्पादित किये जाने हेतु पी0पी0ई0किट आदि का वितरण किया गया है। सभी वार्डो में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर/हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि नगर निगम अपने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की प्रति पूर्णरूपेण संवेदनशील है। इनके कार्यो के सम्पादन हेतु समय समय पर सुरक्षात्मक उपकरण भी उपलब्ध कराये जाते है। इनके स्वास्थ्य की सुरक्षा निगम का मूल दायित्व है। उल्लेखनीय है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ इस विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत श्रमदान, कुण्डों एवं तालाबों की सफाई, प्राचीन धरोहरों एवं विरासतों, बाजारों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों, ढाबो आदि क्षेत्रों में वृहद स्तर पर साफ सफाई, मलिन बस्तियों में साफ सफाई एवं दिनांक 26 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक 24Û7 निरन्तर 155 घंटे की साफ-सफाई का कार्यक्रम नियत है, जो नियमित रूप से चलाया जा रहा है |
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, श्री अनिल कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर एम शुक्ला,प्र0 जोनल अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राजेश कुमार झा, श्री कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री देवी प्रसाद शुक्ला, श्री विजयेन्द्र वर्मा, मण्डल कोर्डिनेटर श्री वैभव पाण्डेय, सुश्री साधना सिंह एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।